देश में कोरोनावायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है

देश में कोरोनावायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है। संक्रमितों के केस 450 का आंकड़ा पार कर गए हैं। पहली बार दो दिन में 5 मौतों का मामला सामने आया है। बंगाल में  सोमवार को 57 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई और हिमाचल में अमेरिका से लौटे निर्वासित तिब्बती की मौत हो गई। इससे पहले रविवार को मुंबई में 63 साल के एक मरीज की मौत हो गई थी। इसी दिन पटना में 38 वर्षीय मरीज और गुजरात के सूरत में 67 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। सूरत में जिन बुजुर्ग की मृत्यु हुई, वे अस्थमा के मरीज थे। देश में अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है।


कांगड़ा जिले में आज सुबह अमेरिका से आए एक बुजुर्ग की अस्पताल में मौत हो गई। मौत के बाद विसरे की जांच में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुजुर्ग 15 मार्च को अमेरिका से वापस आए थे। 69 साल के निर्वासित तिब्बती बुजुर्ग की सुबह अचानक तबियत खराब हो गई। बुजुर्ग को तेज बुखार और जुकाम की शिकायत के बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने वहां से उन्हें टांडा के राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। जहां पर सुबह करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। कांगड़ा डीसी राकेश प्रजापति ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले, बंगाल में वायरस से संक्रमित 57 साल के जिस अधेड़ की जान गई, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोलकाता के एएमआरआई हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि उसके सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड इंट्रिक डिसीज (एनआईएसडी) और एसएसकेम हॉस्पिटल भेजे गए थे।


60 से कम उम्र में मौत का दूसरा मामला


बंगाल में 57 वर्षीय युवक की मौत हुई, उसकी विदेश से ट्रैवल की कोई हिस्ट्री नहीं है। लेकिन, वह फरवरी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से लौटा था। 60 साल से कम उम्र में मौत का यह दूसरा मामला है। पहला मामला शनिवार रात पटना में सामने आया था। यहां 38 साल के सैफ अली की मौत हो गई थी। मुंगेर का रहने वाला सैफ हाल ही में कतर से आया था। 20 मार्च को एम्स में भर्ती हुआ था।